Content Status
Type
Linked Node
Drug-Resistant Tuberculosis(DR-TB)
Learning ObjectivesWhat is Drug-Resistant Tuberculosis?
ड्रग-रेसिस्टेंट ट्यूबरकुलोसिस(Drug Resistant-Tuberculosis/DR-TB)
ड्रग-रेजिस्टेंट टीबी (Drug Resistant-Tuberculosis) क्षयरोग का एक प्रकार है जिसमें व्यक्ति क्षयरोग के ऐसे जीवाणु से संक्रमित होते हैं जो कि क्षयरोग के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाइयों के प्रति प्रतिरोधी(resistant) हो जाते हैं। इसका मतलब यह है कि दवा अब क्षयरोग(TB) के जीवाणु को नहीं मार सकती है।
मल्टी ड्रग रेजिस्टेंट-टीबी (Multidrug Resistant-TB), ड्रग-रेजिस्टेंट टीबी (Drug Resistant Tuberculosis) का ही एक प्रकार है, जहां टीबी जीवाणु सबसे प्रभावी क्षयरोग के ईलाज की दवाइयों जैसे-आइसोनियाजिड(Isoniazid) और रिफैम्पिसिन (Rifampicin), दोनों के प्रतिरोधी (Resistant) होते है।
चित्र: ड्रग-रेजिस्टेंट ट्यूबरक्लोसिस(Drug-Resistant Tuberculosis/DR-TB) के विकास से जुड़े कारक
Resources:
- Guidelines for Programmatic Management of Drug Resistant Tuberculosis in India, March 2021
- WHO Consolidated Guidelines on Tuberculosis: Module 4-Treatment: Drug resistant TB Treatment, 2020
Content Creator
Reviewer
Target Audience
- Log in to post comments