Linked Node
Treatment Phases
Learning ObjectivesDiscuss the IP and CP phases of treatment.
क्षयरोग (TB)उपचार को दो चरणों में बांटा गया है-
इन्टेन्सिव फेज़ (Intensive Phase- I.P.):
इस चरण में,
• उपचार के पहले कुछ हफ्तों मे अधिकांश TB के जीवाणु समाप्त हो जाते हैं , लेकिन कुछ जीवाणु अधिक समय तक जीवित रह सकते हैं।
• इसलिए जीवाणु को मारने एवं बीमारी की गंभीरता को कम करने के लिए और दवाइयों का प्रयोग किया जाता है
• इस चरण में उपचार कंटीन्यूएशन फेज(C.P.) की तुलना में कम अवधि का होता है और इसकी अवधी 2 से 6 महीने की हो सकती है।
कंटीन्यूएशन फेज (C.P.):
इस चरण में,
• क्षयरोग(TB)के बचे हुए सभी जीवाणु सुप्त अवस्था में होते हैं(यह एक ऐसे अवस्था होती है जब जीवाणु की वृद्धि और विकास अस्थायी रूप से रुक जाता है)
• इसलिए उन जीवाणुओं को मारने के लिए कम लेकिन शक्तिशाली एंटीबायोटिक दवाइयों का प्रयोग किया जाता है
• इस चरण में उपचार आमतौर पर 4 से 18 महीने या अधिक समय तक चलता है।
कृपया यहां दिए गए लिंक पेज पर अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया प्रदान करें।
Content Creator
Reviewer
Target Audience
- Log in to post comments